हिसार, 23 जुलाई : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में संपत्तियों की रजिस्ट्रियों में करोड़ों रुपए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि घोटाले की सारी सच्चाई जनता के सामने आ सके सरकार ने 17 अगस्त तक प्रदेश में सभी । तहसीलों में रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि रजिस्ट्रियों में सेवा शुल्क लेना का काम काफी सालों से चल रहा है। यहां तक कि प्राइवेट कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्रियां कराने के नाम पर तहसीलों में मोटी रकम कॉलोनाइजर से वसूली जा रही है। इस काम में काफी दलाल रजिस्ट्रियां कराने के लिए सरकारी अधिकारियों ने छोड़ रखे हैं। गर्ग ने कहा कि रजिस्ट्री घोटाले में जो भी सरकारी अधिकारी दोषी हैं, उसके खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में यह कोई पहला घोटाला नहीं, इससे पहले करोड़ों रुपए का शराब घोटाला, खनन घोटाला, सरसों घोटाला आदि अनेकों घोटाले इस राज में हो चुके हैं। यह सब घोटाले सरकारी संरक्षण में उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं। यहां तक कि नहर व जमीनों को खोदकर करोड़ों अरबों रुपए की रेत निकाल कर सरकारी अधिकारियों से मिलीभगत करके रेत माफिया ने बेच दी है और आज भी खनन घोटाले का खेल जारी है। यह सब काम सरकार की नाक के नीचे हो रहा है। मगर सरकार खनन माफिया को पकड़ने की बजाय यह सब तमाशा आंख मूंद कर देख रही है। खनन माफिया करोड़ों-अरबों रुपए की रॉयल्टी व टैक्स का चूना सरकार को लगाकर अपना घर भरने में लगे हुए है। सरकार को घोटाले में शामिल सभी लोगों से घोटाले के रुपए की रिकवरी करनी चाहिए।
रजिस्ट्रियों में करोड़ों रुपए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए - बजरंग दास गर्ग