हिसार 6 जुलाई : रोटरी क्लब हिसार ने सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। इस दौरान क्लब ने डॉ. रत्ना भारती सीएमओ, डॉ. गोविंद गुप्ता पीएमओ, डायरेक्टर एमएएमसी अग्रोहा, डॉ. जया गोयल, डॉ. जितेद्र शर्मा व अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया जो इस महामारी में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। रोटरी हिसार के नवनिर्वाचित प्रधान मोहित गुप्ता व सचिव आनंद बंसल ने बताया कि रोटरी हिसार आगे भी शहर के कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब को आज जन सेवा व समाज निर्माण करते हुए 50 वर्ष हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रोटरी क्लब ने एमएएमसी अग्रोहा व सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर्स भी डोनेट किए थे और आगे क्लब अपनी सामाजिक भूमिका अदा करता रहेगा। अगर सिविल हॉस्पिटल या अन्य किसी अस्पताल में किसी मशीन की जरूरत पड़ेगी तो सबसे पहले रोटरी क्लब तैयार रहेगा। इस अवसर पर रोटरी हिसार क्लब की तरफ से डॉ. संजय शर्मा, रामअवतार सिंगल, डॉ. विकास पुरी, संदीप राठी, पंकज बुड़ाकिया, आशीष गोयल व योगश मित्तल आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब हिसार ने शहर के कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित