आजाद नगर और सेक्टर 1-4 के अर्बन हैल्थ सेंटर की सेवाएं अब नागरिक अस्पताल में उपलब्ध होंगी
हिसार, 16 जुलाई।
सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए नागरिक अस्पताल की कुछ सेवाओं को पोस्टपार्टम सेंटर (पीपीसी) के आगे वाले परिसर में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा आजाद नगर और सेक्टर 1-4 के अर्बन हैल्थ सेंटर की सेवाएं भी अब नागरिक अस्पताल में उपलब्ध होंगी।
सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर नागरिक अस्पताल के मेन ओपीडी ब्लॉक में फ्ल्यू क्लीनिक चल रहा है। यहां पर मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सोशल डिस्टेसिंग की पालना अच्छे से नहीं हो पा रही है। इसलिए फ्ल्यू क्लीनिक, सैंपलिंग व ट्राइएज की सेवाओं को पीपीसी सेंटर के आगे वाले परिसर, जहां टीकाकरण सत्र चल रहा है, में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 1-4 और आजाद नगर के अर्बन हैल्थ सेंटर में जो ओपीडी चल रही हैं वह कल 17 जुलाई से सामान्य अस्पताल, हिसार में उपलब्ध होंगी ताकि आम जनता को इधर-उधर घूमकर परेशान न होना पड़े। सिविल सर्जन ने दोनों यूएचसी व अस्पताल के अन्य चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों को नई व्यवस्था के अनुरूप कार्य करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों को इलाज करने के संबंध में हिदायतें जारी की हैं।