हिसार, 3 जुलाई।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार, 5 जुलाई को जिला के नया गांव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 5 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे उकलाना हलका के नया गांव में नवनिर्मित सामुदायिक बायो गैस प्लांट, सामुदायिक केंद्र व पशु हस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे वे नया गांव के सरपंच मनजीत सिंह के आवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।