उपायुक्त की अगुवाई में पूरी रात चला टिड्डी नियंत्रण अभियान, चार गांवों की 350 एकड़ जमीन से किया गया टिड्डियों का सफाया
हिसार, 29 जुलाई।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अगुवाई में मंगलवार की रात जिला के चार गांवों में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस दौरान चार गांवों की 350 एकड़ जमीन पर क्लोरोपायरिफॉस 20 प्रतिशत कीटनाशक का छिडक़ाव करते हुए जिला में आए टिड्डी दल को नष्ट कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बाद दोपहर राजस्थान के भारिया बोर्डर से हरियाणा के सरसाना व बासड़ा गांवों में टिड्डी दल ने प्रवेश किया था। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा गठित तथा ग्राम स्तर पर बनाई गई टीमें सक्रिय हो गई और किसानों के सहयोग से ढोल व अन्य वाद्य यंत्रों की मदद से टिड्डियों को भगाने के प्रयास किए गए। इसके बावजूद जो टिड्डी शाम तक खेतों में रह गए उन्हें नष्ट करने के लिए रात को अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।

रात होने से पहले उन स्थानों को चिह्नित किया गया जहां टिड्डियों ने पड़ाव डाला था। अभियान चलाने वाली टीमों ने गांव गावड़, तलवंडी बादशाहपुर, सरसाना व गोरछी में अभियान चलाने के लिए तैयारी की। रात को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी स्वयं पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ गांव गावड़ पहुंची और टिड्डी नियंत्रण अभियान का निरीक्षण किया। रात को लगभग 3 बजे तक चले टिड्डी नियंत्रण अभियान के दौरान गांव गावड़ की 250 एकड़, तलवंडी बादशाहपुर की 50 एकड़, सरसाना की 20 एकड़ व गोरछी की 30 एकड़ भूमि पर क्लोरोपायरिफॉस 20 प्रतिशत कीटनाशक की मदद से टिड्डी दल का सफाया किया गया। कीटनाशक छिडक़ाव के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों तथा 12 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पंप का इस्तेमाल किया गया। टिड्डïी दल नियंत्रण अभियान में एसडीएम राजेंद्र सिंह, कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट, खंड कृषि अधिकारी राजेंद्र श्योराण, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा व नोडल ऑफिसर डॉ. अरुण यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रशासनिक अमला मौजूद था।