हिसार 29 जुलाई
यूथ वीरांगनाएं संस्था इकाई हिसार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते राहत अभियान के तहत जिंदल पार्क सिटी थाना रोड के सामने झुग्गी झोपड़ियां वाले एरिया में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मास्क और साबुन बांटे गए। इसके साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को बारीकी से समझाया। यूथ वीरांगनाएं वीना ढींगड़ा का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते मास्क पहनना व साबुन से अच्छे से हाथ धोना हमारी एक बुनियादी जरूरत बन चुकी है, अतः इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वीरांगनाएं प्रयासरत हैं। उपस्थित जनगण ने वीरांगनाओं द्वारा किए गए कार्य की बहुत सराहना की। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना ढींगड़ा, दुर्गा गेरा, गीतू कुकरेजा, नीरू, जानवी, ग्रेसी, स्वाति, सिमरन, रजनी व अन्य मौजूद रहीं।
यूथ वीरांगनाएं ने बांटे मास्क व साबुन