हिसार : 5 अगस्त
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह-विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता चहल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के दिशा-निर्देश व कुशल नेतृत्व में किया जाएगा। स्तनपान सप्ताह के अवसर पर ‘राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना’ के सहयोग से आयोजित इन प्रतियोगिताओं को गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पोस्टर मेंकिग, प्रश्नोत्तरी, रेसिपी बनाना और स्लोगन प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ ग्रह के लिए स्तनपान को बढ़ावा देना है, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियागिताओं के परिणाम अगले दिन निकाले जाएंगे। विभागाध्यक्षा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्तनपान सप्ताह के तहत 6 अगस्त को होंगी कई प्रतियोगिताएं