हिसार : 27 अगस्त
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘महिला समानता दिवस’ के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं व गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं के लिए ऑनलाइन कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय के ‘पारिवारिक संसाधन प्रबंधन’ विभाग द्वारा किया गया था। कविता लेखन में महाविद्यालय की छात्राओं जबकि भाषण प्रतियोगिता में जिले के गांव रावलवास खुर्द की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु मेहता व डॉ. कविता दुआ ने किया। डॉ. कविता दुआ ने सभी ग्रामीण महिलाओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनका पंजीकरण किया। ग्रामीण महिला मोनिका राणा ने ग्रामीण महिलाओं के पंजीकरण कार्य में सहयोग किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं ने संदेश दिया कि भले ही देश महिला समानता दिवस मना रहा है, परंतु आज भी महिलाओं को समान नहीं समझा जाता। महिलाओं के लिए यह दिन तभी सार्थक होगा जब उन्हें आगे बढऩे के लिए ओर अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में महिला समानता की वास्तविक स्थिति को दर्शाने का प्रयास किया। भाषण प्रतियोगिता में सुमन लता ने प्रथम, मंजु राणा ने द्वितीय एवं प्रगति सिंधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता में पूर्वस्नातक की छात्रा पूर्वी जैन प्रथम, शोध छात्रा एकता मलकानी द्वितीय एवं अन्य पूर्वस्नातक की छात्रा छवि तृतीय स्थान पर रहीं। अंग्रेजी कविता लेखन प्रतियोगिता में पूर्वस्नातक की छात्रा गीता रानी ने प्रथम, नैंसी धीमान ने द्वितीय एवं हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र जारी किए गए।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भाषण व कविताओं के माध्यम से उठाई महिला समानता की आवाज