हिसार, 17 अगस्त।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने गांव कैमरी स्थित गौशाला में नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि गौमाता को आश्रय देने वाली गौशालाएं किसी भी अन्य धार्मिक स्थानों की भांति पूजनीय हैं। हर व्यक्ति को गौशालाओं के संचालन में बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए ताकि गौमाता के भरण पोषण का कार्य आसानी से हो सके।
गौशाला के नए विकास कार्यों के भूमि पूजन में शामिल होते हुए डिप्टी स्पीकर ने पूजा-अर्चना की और गौशाला संचालकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म व पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में करोड़ों देवी-देवताओं का वास होता है और इसकी देखभाल व पालन पोषण करके हम पुण्य कमा सकते हैं। गाय का मूत्र व गोबर तक अनेक बीमारियों को दूर करने में काम आता है। संभव हो तो हर घर में एक गाय पाली जानी चाहिए ताकि गौवंश को बेसहारा न घूमना पड़े।
फोटो : गांव कैमरी स्थित गौशाला में नए निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन करवाते डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा।
इस अवसर पर राजदास महाराज, अनिल गोदारा, सरपंच भरत सिहाग, जगत सिंह, राजेंद्र सांगवान व तायल मायला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।