हिसार, 18 अगस्त।
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में 29 अगस्त को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अनमोल सिंह नायर ने बताया कि 29 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला एवं उपमंडल स्तर पर लगाई जाएगी। इसमें सभी प्रकार के मामले जैसे मोटर एक्ट केस, वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामलों, 138 एनआई एक्ट के मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले तथा अपराधिक कंपाउंडेबल मामलों में दोनों पक्षों के बीच समझौते करवाने के प्रयास किए जाएंगे।