अगस्त 10, 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल ने की। इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से ऑनलाइन गानों की वीडियो/आडियो मांगी गई थीं। जिस में 45 एन्ट्रीज आईं।
निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए कुछ चुनिंदा गानो के लिए ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के संगीतज्ञ डा. हुकम चंद, प्रो. अराधिता व रविन्द्र नागर ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन गायन विधा के लिए बनाए गए कल्चरल क्लब ‘सरगम’ की ओर से किया गया।
फोटो -ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागी एवं अतिथिगण
इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सरोज, युवा कल्याण निदेशक अजीत सिंह, कार्यक्रम की संचालिका व कल्चरल सुपरवाईजर गुरप्रीत कौर सैनी ने विद्यार्थियों को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेशक यह एक तकनीकी विश्वविद्यालय है, परंतु यहां के विद्यार्थियों में कला की भी कमी नहीं है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिये। इससे विद्यार्थियों में कोविड-19 से बने मौजूदा हालात का तनाव तो कम होता ही है, वहीं पढाई के साथ-साथ उनकी चहुंमुखी प्रतिभा का विकास होता है। क्योकि संगीत हमारे रक्त प्रवाह में ताजगी भरता है। जब कार्यक्रम अपनी चरमसीमा पर था और कार्यक्रम में निर्णायक की भुमिका निभा रहे डा. हुकम चंद जी ने गजल व एक गाना सुनाया ‘मुझे इश्क है तुम्हीं से मेरी जान जिन्दगानी! तेरे पास मेरा दिल है मेरे प्यार की निशानी’। कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल ने अपने संगीत के अनुभव की बारीकियां प्रतिभागियों को समझाई।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी आवाज से अपनी क्षमता का परिचय दिया है। सभी प्रतिभागी एक से बढ़कर एक हैं।
युवा कल्याण निदेशक अजीत सिंह ताखर ने गायन विधा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में संगीतज्ञ मीनाक्षी महाजन, प्रो. तिलक सेठी, प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. ज्योति वशिष्ठ, प्रो. दीपा मंगला, डा. अंजू वर्मा, डा. हिमानी, डा. सविता उबा व अन्य सटाफ सदस्य मजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन गुरप्रीत कौर सैनी ने किया। कार्यक्रम में कुल 52 लोग उपस्थित रहे। गायन विधा से जुड़े विद्यार्थी इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित थे।