हिसार- 15 अगस्त 2020
हिसार पूरे जिले में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा पूज्य गुरु जी के जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाए गए हिसार के सेक्टर 1 - 4 स्थित डिस्पोजल प्लांट में व बरवाला के खेतों में चेयरमैन प्रोमिला बादल नीता नलवा ने शिरकत की वही कहा कि हम पौधों की समय-समय पर सार संभाल भी करते रहेंगे जिस तरह पानी देना खुदाई करना हिसार 500 बरवाला 350 गंगवा 700 बाकी ब्लॉक में मिलाकर हजारों पौधे रोपित किए गए इस अवसर पर राजकुमार ढींगरा ईश कुमार खुराना चरणजीत छाबड़ा संजय धर्मवीर पवन मिढ़ा व सारे सेवादार उपस्थित थे
पर्यावरण को हरा-भरा रखने हेतु डेरा अनुयायियों द्वारा हिसार में लगाए गए पौधे