हिसार, 15 अगस्त।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक कल 16 अगस्त को बरवाला के किसान विश्राम गृह में जनता से मिलेेंगे व उनकी समस्याएं सुनेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यमंत्री अनूप धानक कल रविवार, 16 अगस्त को सुबह 11 बजे बरवाला में किसान विश्राम गृह पहुंचेंगे और आमजन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे आमजन की समस्याएं व शिकायतें सुनेंगे और मौके पर ही उनका समाधान भी करवाएंगे।