श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने दीप जलाकर लोगों को बधाई दी कहा, आज का दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन
हिसार, 6 अगस्त।

 

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अवसर पर  डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने घर पर परिवार और मित्रों के साथ भगवान श्री राम की पूजा की और दीप जलाकर व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज का दिन समस्त भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम न केवल भारतवर्ष बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में बसे हिंदुओं के लिए आस्था के प्रतीक हैं। सदियों  उपरांत अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का शुभारम्भ होने जा रहा है। 

उन्होंने राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में अपना सब कुछ त्याग देने वालों को नमन करते हुए कहा कि जिस स्वप्न के संघर्ष को लगभग 500 सालों से किया जा रहा था, उसको साकार होते देखने का हमें सौभाग्य मिला है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा गया है। प्रधानमंत्री और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रूप राम गुर्जर व रामनिवास सरपंच सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।