डिप्टी स्पीकरण रणबीर गंगवा तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रखा नींव पत्थर
11-11 लाख रुपये की राशि निर्माण कार्य के लिए दी।
हिसार, 12 अगस्त।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समाजिक संस्था भीख नहीं किताब दो द्वारा स्वाभिमान छात्रावास व अध्ययन केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने स्वाभिमान छात्रावास व अध्ययन केंद्र का नींव का पत्थर रखा और शिलापट का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर स्वामी राघवानंद महाराज, स्वामी राजदास महाराज, साध्वी सुजाता, साध्वी कँवलांनंद पूरी का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि तलवंडी राणा की ग्राम पंचायत ने भीख नहीं किताब दो संस्था के सेवाकार्य से प्रभावित होकर एक विशाल भूखण्ड प्रदान किया है, जिस पर छात्रावास के भवन का निर्माण आरंभ किया गया है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा रामचन्द्र जांगड़ा ने 11-11 लाख रुपये का सहयोग करते हुए कहा कि संस्था सामाजिक समरसता के क्षेत्र में बढिय़ा कार्य कर रही है और एक दिन स्वाभिमान छात्रावास भी उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित होगा।
डिप्टी स्पीकर तथा राज्यसभा सांसद ने भविष्य में भी प्रत्येक प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाएं ही राष्ट्र की वास्तविक संपति हैं, जिन्हें संस्कार देकर आगे बढ़ाने का काम भीख नहीं किताब दो संस्था कर रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक कमल किशोर सर्राफ ने संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे उत्तम सेवाकार्यों की भरपूर प्रशंसा की और 2100 ईंटों का सहयोग किया। कार्यकम में जिलेभर की संस्थाओं ने सहयोग किया और कई संस्थाओं ने अपने स्वयंसेवकों को दो दिन पूर्व ही संस्था प्रांगण में भेज दिया था। हिसार बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी कोहली ने सबका स्वागत किया।
गोरक्षटीला के संरक्षक स्वामी डॉ. राजेश्वरानंद ने सवा लाख रुपये, शैलेश वर्मा व सुरेश पुनिया ने एक-एक लाख रुपये, लालबहादुर खोवाल व सतीश महला ने 51-51 हजार रुपयों का सहयोग किया। इनके अलावा अनेकों संस्थाओं व बन्धुओं ने राशि का सहयोग इस छात्रावास के निर्माण के लिए दिया। इस अवसर पर ग्राम के अनेकों गणमान्य व प्रतिभावान नागरिकों को सांसद व उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। बहन अनु चिनिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज की ही प्रेरणा व सहयोग से संस्था के लिए कुछ कर पा रही हैं। सुरेश पुनियां ने भीख नहीं किताब दो का विस्तार से परिचय करवाया। लाल बहादुर खोवाल ने स्वागत भाषण में दोनों अतिथियों का जीवन परिचय व उपलब्धियां विस्तार से बताएं और शैलेश वर्मा ने अभिनंदन पत्रवाचन किया।