हिसार 17 अगस्त2020 - पूरी दुनिया में प्रीमियम ब्राण्डेड लुब्रिकेन्ट्स और ऑटोमोटिव सर्विसेज का अग्रणी आपूर्तिकर्ता वैल्वोंलाइन क्यू मिन्सी प्राइवेट लिमिटेडए हमेशा से अपने सेगमेंट का विश्वसनीय नाम रहा है और यह इनोवेशन में प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की है जिसके अंतर्गत वे पूरे देश के मेकैनिकों तक पहुँच रहे हैं । उन्हें सुरक्षा किट प्रदान कर रहे हैं और अनलॉक के बाद के जरूरी सुरक्षा दिशा निर्देशों पर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा पहल के अंतर्गत वैल्वोलाइन ने हिसार जैसे लगभग 100 बाजारों में 70000 से ज्यादा सुरक्षा किट्स का वितरण किया और आज हिसार बाजार में मेकैनिकों तक पहुंच भी बनाई। इस सुरक्षा किट में 4 मास्क 100 एमएल का सैनिटाइजर और एक कैप शामिल है। वैल्वोलाइन क्यूसमिन्सट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कालिया ने कहा कि वैल्वोंलाइन उच्चतम विश्वास से जुड़ा हुआ है। इसलिये हमारे सभी कर्मचारियों उपभोक्ताओं बिजनेस पार्टनर्स और जिस समुदाय में हम सभी रहते हैं उसकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन सुरक्षा किट्स के वितरण द्वारा वैल्वो लाइन सुनिश्चित करना चाहता है कि फ्रंंट लाइन के सभी लोग सुरक्षित ढंग से काम करें और उनके स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा। वैल्वो लाइन में हम मानते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखने में हममें से प्रत्येक की अनिवार्य भूमिका होगी। वैल्वोवलाइन ने हमेशा इस बात का ध्याहन रखा है कि उनका अपने सभी साझीदारों और मेकैनिकों के साथ जुड़े रहना इस श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग है। चूंकि बाजार सुरक्षित तरीके से खुल रहे हैं इसलिये काम के मोर्चे परस्वच्छता और सैनिटाइजेशन सबसे बड़ी प्राथमिकता बन जाते हैं। यह सीएसआर पहल सरकार की सलाह के अनुसार मेकैनिकों के कार्यस्थल को सुरक्षित रखने पर उन्हें जागरूक भी कर रही हैए उन्हें जोखिमों की जानकारी दे रही है और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित कर रही है। वैल्वोलाइन क्यूमिन्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की सबसे तेजी से बढ़ती लुब्रिकेन्ट कंपनियों में से एक है और डीजल तथा प्राकृतिक गैस इंजन उत्पादन में अग्रणी क्यूमिन्स इंडिया लिमिटेड का एक संयुक्त उपक्रम है।
वैल्वोलाइन ने बाजारों के खुलने के बाद पूरे देश में मेकैनिकों के लिये अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च