हिसार। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत साथियों के साथ मिलकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर सप्ताह पर आज सेक्टर 14 में झुग्गी बस्ती में फ ल वितरण किए। मौके पर भाजपा नेताओं ने झुग्गी झोपडियों में रहने वाली महिलाओ बच्चों को फल वितरित किए गए। हिसार की सेक्टर 14 की मार्किट में दुकानदारों यहां पर रहने वाले निवासियों तथा राहगिरों को थैले पर मोदी को हा पोलीथीन को ना के नारे लिखे थैले वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक लोकेश महाजन ने कहा कि आज के दौर में लोगों को पोलीथीन का इस्तेमाल नही करना चाहिए। पोलीथीन के लिफाफों से पर्यावरण प्रभावित होता है। इस मौके पर विधानसभा सयोजक रामचंद्र गुप्ता, संयोजक लोकेश महाजन, कृष्ण बिश्नोई पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडीया, जीएमडंल अध्यश विकास जेन, भीम अग्रवाल , संजय सेहरा, हरीश चौधरी , सुनील, सी नारंग, जयंत आहूजा, गौरव, असीजा एपीयूष पाहवा, मोहित गोयल, गुलशन कथूरिया, मौसम सेहरावत, कपिल राठौर, सुशील कुमार गौरव वर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने सेक्टर 14 में फल वितरित किए व दुकानदारों को थैले वितरित किए