विभिन्न सुविधाओं तथा प्लॉट की दरों के निर्धारण पर हुई चर्चा
हिसार, 18 सितंबर।
पशु डेयरियों को शहर से बाहर बनाने के लिए शुक्रवार को हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडला आयुक्त ने मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा निगम आयुक्त अशोक गर्ग के साथ योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। पशु डेयरियों को शहर से बाहर बनाने के लिए जीएलएफ से 50 एकड़ भूमि नगर निगम को हस्तातंरित हो चुकी है। इस भूमि पर विभिन्न आकार के 414 प्लॉट बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 40 वाणिज्यिक प्लॉट की व्यवस्था भी की गई है। डेयरी संचालकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की जनसुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। डेयरी स्थल पर तालाब, चारा मंडी, जलघर, पशु अस्पताल, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, गोबर गैस प्लॉट, सौर उर्जा प्लांट, सामुदायिक केंद्र, पार्क, कार्यालय और सार्वजनिक उपायोगिताओं के लिए स्थान, पुलिस चौकी, वाणिज्यिक क्षेत्र, ग्रीन बेल्ट इत्यादि व्यवस्थाएं की जाएंगी।
निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मंडल आयुक्त को अवगत करवाया कि डेयरियों को स्थानातंरित करने की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए शहरी क्षेत्रों को सर्वे करवाया गया था। इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचना प्रकाशित करवाई गई थी। 357 डेयरियों की पहचान हुई है, जिन्हें शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा। यह कार्य नो प्रॉफिट-नो लॉस आधार पर होगा।
बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि डेयरी स्थल पर ठोस कचरा प्रंबंधन के प्लांट बनाने के साथ-साथ तरल कचरे के निस्तारण के लिए ड्रेन व सीवरेज व्यवस्था काफी दूरूस्त हो ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सर्वे और अखबार में प्रकाशित सूचना के बावजूद भी यदि कोई ऐसे डेयरी संचालक छूट गए हों, जो सभी हिदायतों व शर्तों को पूरा करते हों, को आवेदन के लिए एक अवसर दिया जाए। इसके लिए समाचार पत्रों में सूचना के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर जानकारी दी जाए। इस अवसर पर तहसीलदार संजय बिश्रोई, एक्सईएन एच के शर्मा, संदीप सिहाग, एसडीओ सुनिल लांबा, एटीपी पुष्कर दत्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
डेयरी स्थानातंरण को लेकर मंडलायुक्त ने ली बैठक