हिसार, 11 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा 14 सितंबर को हिसार में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित बायो फर्टीलाइजर लेबोरेट्री का दौरा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे वे गांव मंगाली में नए महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहें और मौके पर जन समस्याओं का समाधान करवाएं।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 14 को हिसार में