कोरोना के चलते नहीं बढ़ाए रबी फसलों के बीजों के रेट
हिसार : 30 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से रबी फसलों के लिए बीजों की बिक्री शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए डायरेक्टर फार्म के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए बीज बिक्री केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 व लुदास रोड स्थित कार्यालय के सेल कांउटर पर उपलब्ध होंगे। किसान किसी भी कार्यदिवस पर प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बीज वितरण खिडक़ी के समीप सामाजिक दूरी को बनाते हुए सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसान बीज वितरण खिडक़ी पर आते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
इन किस्मों के बीज हैं उपलब्ध
डायरेक्टर फार्म के निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में सरसों, चना, गेहूं और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध हैं। इस समय बीज बिक्री केंद्र पर सरसों का आरएच-725 व आरएच-30 का फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज, आरएच-749 का सर्टिफाइड व टीएफएल और आरएच-406 का फाउंडेशन बीज उपलब्ध है। चने का एचसी-5 टीएफएल और फाउंडेशन बीज जबकि एचसी-1 का सर्टिफाइड बीज उपलब्ध है। गेहूं की सी-306 (देशी), डब्लयूएच-711, डब्लयूएच-1105, डब्लयूएच-1124,एचडी-3226,एचडी-
इस बार नहीं बढ़ाए बीजों के रेट
डायरेक्टर फार्म के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से रबी फसलों के बीजों का रेट नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर 10 रूपये प्रति किलोग्राम, जौ के सर्टिफाइड बीज पर 15 रूपये प्रति किलोग्राम, चने के सर्टिफाइड बीज पर 25 रूपये प्रति किलोग्राम व सरसों के सर्टिफाइड बीज पर 40 रूपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
एचएयू में किसानों को सुबह 9 से सांय 4 बजे तक मिलेंगे रबी फसलों के बीज