हिसार: 23 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पूरे परिसर को बुधवार को सेनेटाइज कराया गया। विश्वविद्यालय में यह सेनेटाइजेशन का कार्य कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के दिशा-निर्देश पर कोरोना महामारी के चलते किया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी. आर. कंबोज की निगरानी में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केस व विश्वविद्यालय में मिले संक्रमित कर्मचारियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूरे एचएयू परिसर को सेनेटाइज करवाने का फैसला लिया है।
विश्वविद्यालय परिसर में है रिहायशी क्षेत्र, जिसके चलते लिया फैसला
कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में रिहायशी क्षेत्र भी है जहां कर्मचारियों के परिवार रहते हैं, जिनमें बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन की मंगलवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय परिसर को सर्वसम्मति से सेनेटाइज करवाने का फैसला लिया गया। इसी कारण से विश्वविद्यालय में 24 व 25 सितम्बर को दो दिन के लिए सभी कार्यालय बंद करने का फैसला लिया गया, ताकि करोनो की चेन को तोडऩे में मदद मिल सके। ऐसे मेें सेनेटाइजेशन अभियान के दूसरे चरण में दो दिन बाद फिर से पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के कैंपस अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर डॉ. पुष्पेंद्र, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह व सहायक कुल-सचिव कपिल अरोड़ा की ड्यूटियां लगाई गई हैं। यह सारा कार्य उन्हीं की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों, सभी विभागों, विश्वविद्यालय के रिहायशी क्षेत्रों, फ्लैचर भवन, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय सहित पूरे विश्वविद्यालय परिसर में सेनेटाइजेशन करवाया गया। इसके लिए टै्रक्टर स्पे्र पंप व हस्तचालित मशीनों से भी सेनेटाइज कराया गया।
एचएयू परिसर को किया सेनेटाइज, दो दिन बाद फिर चलेगा अभियान