हिसार, 11 सितंबर।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में 14 सितंबर को प्रात: 10 बजे शेष बचे हुए कस्टम हायरिंग सेंटर का चयन स्कीम के मापदण्डों के आधार पर या ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियंता गोपी राम ने बताया कि जिले में सामान्य क्षेत्र में 25 लक्ष्यों के विरुद्ध कुल 133 आवेदन तथा अनुसूचित जाति श्रेणी में 6 लक्ष्यों के विरुद्ध 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन प्रकिया में रेड जोन एवं ओरेंज जोन के 23 गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में 6 सामान्य श्रेणी एवं 4 अनुसूचित जाति श्रेणी का चयन पहले ही किया जा चुका है। इन चयनित कस्टम हायरिंग सेंटरों से लघु एवं सीमांत किसानों को मशीन किराए के लिये 70 प्रतिशत आरक्षण देना होगा।
कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ड्रा 14 को