हिसार। 22 सितंबर
नगर निगम कार्यालय स्थित पार्षद कक्ष में मेयर गौतम सरदाना के साथ पार्षदों ने बैठक की। मेयर गौतम सरदाना के सामने पार्षदों ने अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनके कामों के चलते किये जा रहे व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पार्षदों ने कहा कि उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में बैन करने के आदेश देने वाला अधिकारी अपनी गलती माने। । इससे पार्षदों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि पार्षदों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिये। जिस अधिकारी ने पार्षदों को बैन करने संबंधी आदेश दिये है, वह गलत है। इस मामले में संबंधित अधिकारी को अपनी गलती माननी चाहिये। कोरोना संक्रमण के समय में हम सभी को मिलकर काम करना हैं।
मेयर ने कहा कि सात दिनों के अंदर हाउस टैक्स ब्रांच में जनता के कार्यों का निपटान किया जाएगा। सिटीजन चार्टर के तहत सभी कर्मचारी काम करेंगे। यदि पार्षदों को परेशानी आती है तो वह मुझे बता सकता हैं, उसका समाधान किया जाएगा। इतना ही नहीं, पार्षद जनता की समस्याओं के समाधान के लिये कार्यकारी अधिकारी, उप निगम आयुक्त, संयुक्त आयुक्त व निगम आयुक्त से मिले। सभी पार्षदों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी को साथ लेकर कोई भी पार्षद रजिस्ट्रर आदि की जांच कर सकता है। पार्षदों के लिये प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में कोई ताला नहीं लगाया जाएगा।
बैठक में यह पार्षद रहे मौजूद
पार्षद अनिल जैन, कविता केडिया, अनिल सैनी, मनोहर लाल, डा उमेद खन्ना, भूप सिंह रोहिला, मास्टर जयप्रकाश, जगमोहन मिततल, अमित ग्रोवर, प्रीतम सैनी, डा महेंद्र जुनेजा, पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू, सुशील शर्मा, प्रवीण केडिया।
पार्षदों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना गलत - मेयर गौतम सरदाना