22 सितम्बर को स्ट्रावा ऐप के माध्यम से होगी इवेंट
हिसार : 21 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती विज्ञान महाविद्यालय की ओर से 22 सितम्बर को वर्चुअल साइकिलिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की इवेंट मैनेजमेंट में कौशल विकास के विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा के मार्गदर्शन में व प्रोफेसर किरण सिंह की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 में प्रदूषण के चलते होने वाली बिमारियों से विश्वभर में करीब 42 लाख लोगों की असामयिक मौत हुई। ऐसी ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की आयोजक इंचार्ज प्रोफेसर किरण सिह ने बताया की स्ट्रावा ऐप के माध्यम से कोई भी अपना साइकिलिंग का समय, दिनांक व तय की गई दूरी का स्क्रीनशाट लेकर विभाग की मेल आईडी द्वशस्रह्वद्यद्ग२द्घह्म्द्वञ्
वर्चुअल साइकिलिंग इवेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा एचएयू