वर्ल्ड ओजोन डे पर यूथ वीरांगनाओं द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किया जागरूक

हिसार 16 सितंबर :- यूथ वीरांगनाएं इकाई हिसार ने वर्ल्ड ओजोन डे के अवसर पर टाउन पार्क में जाकर लोगों को ओजोन डे के महत्व के बारे में बताया और वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के तरीकों के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही लोगों से भी व्यूज लिए गए कि वह किस तरह से अपने वातावरण को साफ और शुद्ध बना सकते हैं तथा लोक डाउन होने के दौरान वातावरण में हुए पॉजिटिव बदलावों के बारे में बात की। डॉ रमेश पुनिया(कोविड-19 इंचार्ज) ने बताया कि पौधारोपण करके, प्रदूषण युक्त वाहनों का कम प्रयोग करके हम ओजोन डिप्लीशन को कम करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।


यूथ वीरांगना वीना ढींगड़ा का मानना है कि वातावरण साफ स्वच्छ होने से मनुष्य के अंतःकरण में भी शुद्धता बनी रहती है तथा पॉजिटिव विचार आते हैं। अतः यूथ वीरांगनाएं लोगों को वातावरण की स्वच्छता के लिए सचेत करने में हमेशा अग्रसर रहती हैं। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, रजनी, गीतू, गरिमा, पूजा, कृष्णा, प्रियंका, स्वाति , शीनू व अन्य मौजूद रहीं।