जांच के लिए एडीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित
हिसार, 13 अक्टूबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हिसार के ऑब्जरवेशन होम का निरीक्षण किया और सोमवार को 17 बंदियों के यहां से फरार होने की घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर हिसार के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, डीएसपी राजबीर सैनी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ऑब्जरवेशन होम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा वहां तैनात अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। ऑब्जरवेशन होम की विभिन्न व्यवस्थाओं का उन्होंने सुक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उपायुक्त ने बताया कि ऑब्जरवेशन होम में बंदियों के फरार होने की घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई है। इस टीम में उनके अतिरिक्त डीएसपी अभिमन्यु तथा डीपीओ डब्ल्यूसीडी अनीता दलाल को शामिल किया गया है। यह टीम जांच करेगी कि इस घटना के पीछे किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई है या नहीं। उपायुक्त ने कहा कि ऑब्जरवेशन होम से फरार हुए 17 कैदियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकि को पकडऩे के लिए भी सघन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस की ओर से गठित की गई विभिन्न टीमें अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ऑब्जरवेशन होम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को जेल विभाग के साथ मिलकर और अधिक दूरूस्त किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो 2 बंदी पकड़े गए हैं। उनमें से एक को राजगढ़ रोड़ पर चौधरीवास टोल के समीप तथा दूसरे को तलवंडी राणा के समीप पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य बंदियों के भी जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है। इसके लिए गठित की गई अलग-अलग टीमें लगातार तलाश अभियान जारी रखे हुए है।
बंदियों के फरार होने की घटना पर उपायुक्त ने ऑब्जरवेशन होम का किया निरीक्षण