हिसार, 24 अक्तूबर।
शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शनिवार को आर्य नगर में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस स्कूल में हिंदी के साथ-साथ अग्रेंजी माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाई के अवसर हासिल होंगे तथा यह स्कूल हरियाणा बोर्ड के अतिरिक्त सीबीएससी बोर्ड से भी जोड़ा जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा का माहौल देने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल खोलने की पहल की है।
आर्य नगर में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल का शुभांरभ करते हुए डिप्टी रणबीर गंगवा ने कहा कि आर्य नगर में सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से वंचित परिवार के बच्चे अग्रेंजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें यहां विभिन्न प्रकार प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में अनेक पहल की हंै। इनके परिणाम स्वरूप राजकीय स्कूल के बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता बरते जाने से वर्तमान में पूरे प्रदेश में शिक्षा का माहौल बना है। युवाओं में रोजगार को लेकर सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और वे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल शुरूआती स्तर पर ही बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे।
आर्य नगर में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल खुलने से ग्राम पंचायत तथा गांवों के गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, गांव आर्य नगर के सरपंच मास्टर जगदीश चंद्र इंदल, डीईओ कुलदीप सिहाग, प्राचार्य अनिल कुमार नेहरा, महिपाल सोनी, हनुमान वर्मा, भूप सिंह खिचड़, अशोक मित्तल, रामदेव आर्य, जगदीश सांचला, श्री कुमार शर्मा, नरेश सोनी, तरूण जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आर्य नगर में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल का किया उद्घाटन