अर्जुन अवार्डी पहलवान उदयचंद ने किया स्पिन स्पोट्र्स गु्रप के कबड्डी ग्राउंड का शुभारंभ
उदयचंद पहलवान हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत : योगेश शर्मा
हिसार 13 अक्टूबर : आजाद नगर साकेत कॉलोनी में स्थित स्पिन स्पोर्ट्स ग्रुप की तरफ से भारत के प्रथम अर्जुन अवॉर्डी उदयचंद पहलवान के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान अकेडमी में कबड्डी ग्राउंड का शुभारंभ किया गया जिसका पहलवान उदयचंद ने रिबन काटकर शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढऩे के अनेक गुर बताए।
उदयचंद पहलवान ने पुराने जमाने के खेलों के बारे में खिलाडिय़ों को बताया कि अब तो अनेक तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा और नई-नई तकनीकों से खिलाडिय़ों की तैयारियां करवाई जाती है। यदि पूरे मन के साथ और पूरी मेहनत करके अगर खिलाड़ी खेलता है तो वह अपनी जिंदगी में कामयाब जरूर होता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों व प्रशिक्षकों से खेल जगत में महिला खिलाडिय़ों को भी बढ़ावा देने के लिए अपील की और लडक़े और लड़कियों को एक समान समझने और उन्हें खेलने के अवसर प्रदान करने का संदेश दिया।
उदयचंद पहलवान ने स्पिन स्पोर्ट्स ग्रुप के निदेशक योगेश शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें इन खिलाडिय़ों से रूबरू होने का मौका दिया और उनका मान सम्मान किया। उन्होंने कहा कि आजाद नगर का जो इलाका कुछ दिन पहले नशे का हब माना जाता था। वह योगेश शर्मा व उनकी टीम की मेहनत की बदौलत अब सपोर्टस का हब माना जाता है और आजाद नगर सहित इसके आसपास के निवासियों के लिए खेलों में आगे बढऩे के लिए स्पिन सपोर्ट्स ग्रुप एकेडमी एक अच्छा विकल्प है। देश को वाकई में योगेश शर्मा जैसे युवाओं की जरूरत है। वह हर समय उनके साथ हैं और अपना आशीर्वाद उन्हें देते रहेंगे। योगेश शर्मा ने पहलवान उदयचंद का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं तथा समय-समय पर हम उनके अनुभव व निर्देशों का लाभ लेते रहेेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी तरुण भारद्वाज, एकेडमी के इंचार्ज रवि शर्मा, जॉनी मक्कड़, सुनील कुमार, यशपाल सिंह ठाकुर, आचार्य वीरेंद्र पहलवान, विनोद वर्मा, सुंदर वर्मा, अंचल वर्मा, सुमित कुमार, विकास कांगड़ा, गौरव कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कबड्डी और कुश्ती भाई बहन जैसे खेल हैं : उदय चंद पहलवान