डेयरी मालिकों के लिए सुनहरा अवसर, डेयरी के 394 प्लाटों के लिये आज होगी खुली बोली

डेयरी मालिक बोली में भाग लेकर उठाये लाभ


हिसार। 21 दिसंबर
शहर के पशु पशुपालकों के लिये नगर निगम प्रशासन की ओर से 50 एकड़ भूमि साऊथ बायपास पर  डेयरी  प्रोजेक्ट के लिये चयनित की हुई है। जहां पर पशुओं की संख्या के आधार पर डेयरी मालिकों को 1000 वर्गगज,500 वर्गगज, 350 वर्गगज और 250 वर्ग गज के 410 प्लाट आवंटित किए जाएंगे। निगम प्रशासन द्वारा खुली बोली करवाकर डेयरी मालिकों को प्लाट आवंटित किये जा रहे है। इससे पूर्व हुई खुली बोली में डेयरी मालिकों को 16 प्लाट आवंटित किए गए है। बाकी बचे हुए 394 प्लाटों के लिये खुली बोली मंगलवार 22 दिसंबर को निगम कार्यालय में होगी। डेयरी संचालको के लिए यह सुनहरा मौका है, कि खुली बोली में भाग लेकर अपनी डेयरी के लिये प्लाट खरीदे। खुली में बोली में वहीं डेयरी मालिक व पशुपालक भाग ले सकते है। जिनका नाम डेयरी संचालको व पशु पालकों की सर्वे कर बनाई गई सूची में होगा।
एक्सईएन संदीप सिहाग ने बताया कि 22 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे नगर निगम परिसर में डेयरी के प्लाटों को लेकर खुली बोली होगी। 50 एकड़ भूमि में नगर निगम प्रशासन द्वारा भविष्य के अनुरूप पशुपालकों के लिये सुविधाओं का निर्धारण किया गया है। गोबर गैस प्लांट से लेकर पशु हॉस्टल तक का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं, सोलर प्रोजेक्ट के साथ चिलिंग प्लांट व मिल्किंग प्लांट भी बनाया जाएगा। डेयरी के कुल 410 प्लाटो में से 16 प्लाटो की बोली पूर्व में हो चुकी है।
--------
डेयरी प्लाटो की 22 दिसम्बर को खुली बोली होगी। मिल्क प्लांट से लेकर गोबर गैस प्लाट जैसी सुविधाएं डेयरी मालिकों को दी जाएगी। पशुपालकों को बेहतर भविष्य यह प्रोजेक्ट देगा और शहर की सड़कों से गायों की समस्या भी खत्म होगी। इसलिये पशु पालक खुली बोली में बढचढ कर भाग ले।
अशोक गर्ग , निगमायुक्त