भिवानी, 18 दिसम्बर, 2020 : हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन 02 व 03 जनवरी, 2021 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के नकल-विहीन संचालन, परीक्षा को पारदर्शी, विश्वसनीय व पावन बनाने हेतु सभी जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, मुख्याध्यापक, प्रवक्ता व अध्यापक व बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी व कत्र्तव्यपरायणता से कार्य करें। हरियाणा को नकल मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सभी एकजुट होकर हर-संभव प्रयास करें।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद ह.प्र.से. ने आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सुसंचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और उडऩदस्तों के कत्र्तव्य एवं उत्तरदायित्व की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया गया।
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 01 जनवरी से 03 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति अपने स्तर पर की जानी है। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों की सूची बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में भेजी जानी आवश्यक है।
उन्होंने आगे बताया कि यह कंट्रोल रूम अपने-अपने जिले के सभी उडऩदस्तों की निरीक्षण रिपोर्ट लेगा तथा इस रिपोर्ट को कंसोलिडेट करते हुए परीक्षा वाले दिन ही बोर्ड में स्थापित नियंत्रण कक्ष को भेजेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना भी अविलम्ब बोर्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष पर दी जानी अति-आवश्यक है। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664- 254301, 254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सअप नं 8816840349 रहेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिले के उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, केन्द्र अधीक्षक एवं प्रशासनिक एवं राजपत्रित अधिकारियों की परीक्षा से पूर्व तिथि, समय एवं स्थान सुनिश्चित करते हुए एक बैठक आयोजन करवाएंगे। बैठक की तिथि निश्चित होने उपरान्त उसकी सूचना बोर्ड कार्यालय को ई-मेल ascond@bseh.org.in पर देंगे ताकि बोर्ड द्वारा एक-एक अधिकारी भेजा जा सके।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, कैल्कुलेटर, घड़ी व मुद्रित कागज अथवा किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री जिसका प्रयोग अनुचित साधन के रूप में किया जा सके, तो उस अवस्था में उसका यूएमसी दर्ज किया जाएगा तथा केंद्र अधीक्षक के माध्यम से एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर जैमर, बायोमैट्रिक, विडियोग्राफी, सी.सी.टी.वी. कैमरों का चैक करना अति आवश्यक है। सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से अभ्यर्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी है।
बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने आगे बताया कि नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थियों का 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से कुल 50 मिनट अतिरिक्त दिये जायेगें। इसकी ओ.एम.आर. सीट भी अलग से लिफाफा में केंद्र अधीक्षक द्वारा भेजी जानी है। परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात् 15 मिनट के अन्दर-अन्दर शेष बची अप्रयुक्त बुकलेट्स कपड़े की थैली लिफाफे में डालकर सील की जानी होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जायेगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर लगातार विडियोग्राफी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाये गये हैं व बायोमैट्रिक के माध्यम से अभ्यर्थियों की बाई आँख की स्क्रीनिंग की जाएगी, किसी अभ्यर्थी की बाई आँख नहीं है तो दाई आँख की स्क्रीनिंग की जानी है। नेत्रहीन अभ्यर्थी जिनकी दोनों आँखे नहीं है तो उस अवस्था में अभ्यर्थी के बांए हाथ के अंगूठे का निशान लगवाया जाना है। इन सभी की भी जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जाँच करें।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा। सभी अधिकारी/कर्मचारियों व केन्द्र पर नियुक्त स्टॉफ को परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक मैन, सीसीटीवी व फ्रिस्किंग इत्यादि के कर्मचारी के लिए भी पहचान-पत्र पहनना अनिवार्य है। जिसकी चैकिंग की जाए, इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने जरूरी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 2 जनवरी, 2021 को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 82,185 अभ्यर्थी शामिल है तथा 3 जनवरी, 2021 की परीक्षा सुबह के सत्र में 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होनी है, जिसमें लेवल-2(टीजीटी) के 1,05,481 अभ्यर्थी प्रविष्ठ होगें एवं सांय कालीन सत्र की परीक्षा का संचालन 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगा, जिसमें लेवल-1 (पीआरटी)के 73,633 अभ्यर्थी शामिल होगें। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 के मध्यनजर सरकार के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थी एवं केंन्द्रों पर नियुक्त स्टॉफ सदस्य हैड-सैनेटाइज करते हुए मास्क पहना सुनिश्चित करें।