पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए डिप्टी स्पीकर ने प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया कहा, बीपीएल का दायरा बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने वंचित वर्गों को दी बड़ी सौगात

 हिसार, 01 दिसंबर।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रदेश के लोगों का अभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा आयोजन था, जिसमें विभिन्न माध्यमों से इतनी बड़ी संख्या में लोंगों ने हिस्सा लिया। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि हिसार में 11 स्थानों के अतिरिक्त हरियाणा के सभी विधानसभा हलकों में 116 स्थानों पर 23 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम से सीधे जुड़े थे। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी लाखों लोगों ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों के बावजूद अभिनंदन समारोह बेहद सफल रहा। समारोह के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित की गई। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में बीसी-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा उद्योगों में प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरियों का प्रावधान किए जाने के निर्णय से लोगों में काफी उत्साह था, जो अभिनंदन समारोह में साफतौर पर देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पंचायती राज के विभिन्न पदों पर प्रत्यक्ष रूप से होने वाले चुनावों में सर्वसम्मति बनने पर विशेष ग्रांट की योजना बनाने तथा बीपीएल श्रेणी का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से आय की सीमा को 1 लाख 80 हजार रुपये करने जैसी अहम घोषणाएं की। विशेषकर बीपीएल श्रेणी का दायरा बढऩे से वंचित वर्गों के लाभार्थियों को काफी लाभ होगा। इसी प्रकार से विदेश में शिक्षा हासिल करने, डॉक्टर-इंजिनियर जैसी उच्च शिक्षा लेने तथा शोध कार्यों के लिए दिए जाने वाले ऋण के लिए माता-पिता की गांरटी की शर्त को हटाने जैसे प्रावधान से भी वंचित वर्ग के युवाओं को आगे बढऩे के अवसर हासिल होंगे।