कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कहा, पूरी तरह से सुरक्षित है वैक्सीन
हिसार, 17 फरवरी।कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे के लिए हैल्थ केयर वर्कस को दूसरी डोज देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने पहली डोज के 28 दिन पूरे होने पर दूसरा वैक्सीन लगवाया। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
फोटो : वैक्सीनेशन करवाने के उपरांत प्रसन्न मुद्रा में सीएमओ डॉ. रत्ना भारती।
दोनों वैक्सीन लेने के उपरांत उनके स्वास्थ्य पर अभी तक किसी प्रकार का कोई विपरित प्रभाव नहीं हुआ है। सीएमओ ने कहा कि सभी हैल्थ केयर तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स से बिना किसी आशंका के कोविड वैक्सीन ले सकते हैं। उन्होंने कहा अभी तक प्रथम व द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन की डोज लेने वाले किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। कोरोना वैक्सीन महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए तैयार की गई है, जिसके दुष्प्रभाव न के बराबर हैं।