हिसार, 24 फरवरी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि पानी के बेहतर प्रबंधन के माध्यम से पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है। मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी पहुंंचाना ग्रांउड वॉटर लेवल पर सुधार करना तथा खराब पानी को रिसाईकिल करने जैसे कार्य किए जाने हैं, इसलिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा अन्य सभी संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में तेजी से कार्य करें। वे बुधवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। इस दौरान उन्होंने हर घर जल विलेज, लिकेज फ्री विलेज, स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति, जल गुणवत्ता प्रबंधन, प्रशिक्षण एवं क्षमता सुधार आदि विषयों को लेकर अभी तक हुई प्रगति की जानकारी ली।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वॉटर लेवल में सुधार, पानी के स्त्रोत की स्थिति तथा जल वितरण के दौरान पानी की बर्बादी को रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके अतिरिक्त नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में भी योजनाबद्घ ढंग से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम नजदीक है, ऐसे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व अन्य सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि पानी की किल्लत न हो, इस दिशा में सभी जरूरी प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता कमेटियों में महिलाओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत एस्टीमेट तैयार करने के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। जिले में तीन चरणों में विशेष अभियान के तहत शत-प्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। पहले चरण में 70 प्रतिशत घरों तक पेयजल आपूर्ति, दूसरे चरण में पाइप लाइन डालने जैसे मध्यम श्रेणी के कार्य करते हुए 80 प्रतिशत घरों तक पेयजल आपूर्ति तथा तीसरे चरण में शत-प्रतिशत घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए पर्याप्त जलघर व बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। इस साल जिला स्तर की सभी लेबोरेट्री भी एनएबीएल प्रमाणित करवाई जाएंगी।
बैठक में सीईओ जिला परिषद शालिनी चेतल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई टीआर पंवार, डीईओ कुलदीप सिहाग, डीईईओ धनपत राम, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन रोहित कुमार, संजीव त्यागी, प्रमोद कुमार, विनोद निंबरान व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।