हिसार, 09 अप्रैल।
हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने वीरवार को कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा को लेकर रेंज के आईजी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद तथा जींद के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंंने मंडल के विभिन्न जिलों वर्तमान स्थिति लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मण्डल आयुक्त ने कहा कि अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य किया जाए। किसी आपात परिस्थिति के मद्देनजर हर जिला स्तर पर इन्टरनल कमेटी गठित हो और उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से बैठक कर लॉ एण्ड ऑडर की स्थिति की समीक्षा करें। जिले में पुलिस बलों को समय-समय पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। इसी प्रकार से जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इन्सटॉल किए जाए। आयुक्त ने कहा कि बन्दियों को पैरॉल देने की व्यवस्था के लिए भी जिला स्तर पर एक कमेटी गठित कर सभी औपचारिकताओं को समयबद्घ ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने प्रोटेक्शन हाउस तथा विभिन्न मामलों में नियुक्त किए जाने वाले डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने की दिशा में भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने भी महत्वपूर्ण विषय रखे और पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके उपरांत मंडलायुक्त ने विभिन्न जिलों में चल रही फसल खरीद प्रक्रिया प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर फसल की खरीद प्रक्रिया को लेकर गेट पास इत्यादि की व्यवस्था ठीक प्रकार से हो। फसल खरीद के उपरांत इसका उठान भी जल्द से जल्द किया जाए। मंडियों में बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ झरना, बारदाना इत्यादि व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित हो। प्रदेश सरकार द्वारा फसल खरीद के उपरांत किसान को अदायगी के लिए भी समय अवधि निर्धारित की है। इसलिए निर्धारित अवधि में ही उनका भूगतान किया जाए। इस अवसर पर जींद के उपायुक्त आदित्य दहिया, फतेहाबाद के उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़, सिरसा के उपायुक्त प्रदीप कुमार, हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा, जींद के डीआईजी ओपी नरवाल, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ भूपेंद्र सिंह, उपस्थित थे।