हिसार, 13 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 161 केस पाजिटिव आए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केसों की संख्या 970 हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर वे सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। लोग हमेशा घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें और बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनें और शारीरिक दूरी का पालन भी करें।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में 4 लाख 6 हजार 343 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 18 हजार 633 केस आ चुके हैं, इनमें से 17 हजार 321 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। जिले में 342 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण से 970 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट घटकर 92.96 है। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। नागरिक बिना किसी डर के आगे आएं और वैक्सीनेशन करवाकर स्वयं को व अपने पूरे परिवार को सुरक्षित करें। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ-साथ एहितयात में भी कमी ना करें और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें।