गुजवि के वि़द्यार्थी का प्रतिष्ठित कम्पनी में चयन

 

हिसार, 13 अप्रैल, 2021
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एक विद्यार्थी का आॅफ कैम्पस प्लेसमैंट के माध्यम् से नोएडा स्थित प्रतिष्ठित कंपनी एफलैट्स ग्राव्योरज प्रा. लि. में चयन हुआ है। प्लेसमैंट का आयोजन विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार तथा कुलसचिव प्रो. अवनेश वर्मा ने चयनित विद्यार्थी को बधाई व शुभकामनाएं दी है। 


ट्रेनिंग प्लेसमैंट सैल के निदेशक प्रताप सिंह ने बताया एफलैट्स ग्राव्योरज ग्राव्योर प्रीटिंग के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध सोलूशन उपलब्ध करवाती है। इनके द्वारा बेस सैल तैयारियों से लेकर पोलिशिंग तक, सैन्ट्रल एसी धूल रहित वातावरण में स्टेट आर्ट- इलैक्ट्रोनिक्स सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस कंपनी के पास उच्च श्रेणी के नाम उपभोक्ताओं के रूप में हैं। 
 यह आॅफ कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव कंपनी की वरिष्ठ एचआर नंदा श्रीवास्तव द्वारा संचालित की गई। इस ड्राइव में बीटैक इलैक्ट्रोनिक्स के 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 
प्रताप सिंह ने इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. दीपक केडिया तथा ट्रेनिंग प्लेसमैंट के संयोजक डा. सरदूल सिंह का विद्यार्थियों को प्रेरणा देने तथा प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद किया। 
ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि बीटैक इलेक्ट्रोनिक्स 2021 बैच का विद्यार्थी रिंकू श्योराण यह कपंनी ज्वाइन करेगा।