20 जून 2021 तक पोर्टल/लिंक के माध्यम से किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021’ हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


हिसार, 09 जून।
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने हेतू शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021’ हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित  किए गए हैं। हरियाणा राज्य के लिए अधिकतम 3 शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रत्येक जिला से अधिकतम तीन उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुशंसित किए जा सकते हैं।
हरियाणा के सैकेंडरी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों को राष्टï्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य श्रेष्ठï शिक्षकों के अद्वितीय योगदान की पहचान करते हुए उन्हें प्रोत्साहन देना है। ये पुरस्कार होनहार व कर्तव्यनिष्ठï शिक्षकों के लिए प्रेरणा का एक स्त्रोत है, जिन्होंने अपनी प्रतिब्धता ओर परिश्रम के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में अध्यापन का कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021’ हेतु  http://nationalawardstoteachers.education.gov.in   पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर इस पुरस्कार से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, मापदंड एवं समय-सीमा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2021 तक पोर्टल/लिंक के माध्यम से किए जा सकेंगे।