हिसार, 6 जून ।
कोरोना संक्रमण तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त जरूरतमंद लोगों को हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन ऑक्सीजन के तहत अभी तक 4061 जरूरमन्दों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति दी गई है। इस कार्य में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के समर्पित प्रयासों के चलते जिला हिसार ऑक्सीजन आपूर्ति करने के मामले में प्रदेश भर में अव्वल है। रेडक्रॉस सचिव रविन्द्र लोहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि संकटकाल में जरूरमन्दों को बड़ी राहत देने में ज़िले की समाजसेवी संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि पोर्टल oxygenhry.in पर अभी तक 4552 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 4061 आवेदनों पर जरूरी कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी की गई है।