कोरोना के प्रति सजग कर रही हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

 हिसार, 1 june।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोरोना से बचाव एवं उपाय के बारे में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। ये समूह सखियां सरकार के निर्देशानुसार न केवल समूह की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सिखाती है बल्कि गांवों में घर-घर जाकर इसके बचाव एवं रोकथाम पर विस्तार से चर्चा करके सचेत कर रही हैं ताकि कोरोना महामारी के स्वरूप के बारे में विभिन्न भ्रांतियों को रोका जा सके। ये महिलाएं सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए की गई लोगों को सेंपलिंग, वैक्सीनेशन व उपचार संबंधी महत्वपूर्ण बातें भी बता रही है ताकि प्राथमिक स्तर पर बचाव किया जा सके।


ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम गांवों में घर-घर जाकर आमजन को कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम के बारे में जागरूक करने का बीड़ा उठाए हुए हंै। मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया आज प्रथम कड़ी में गांव बालसमंद, सिंघरान, गंगवा, पेटवाड़, पाली, शंकरपूर, कोथ खुर्द, देवा, थुराना व मदनहेड़ी इत्यादि गांवों में कोविड-19 मार्गदर्शन केन्द्र शुरू किए  हैं। उन्होंने बताया कि मिशन कर्मियों की टीम प्रत्येक गांव में गठित महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर कोरोना महामारी से रोकथाम एवं उचित मार्गदर्शन करने का कार्य कर रही हैं।