शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत लंबित कार्यों को तय समयावधि में निपटाएं : उपायुक्त

 हिसार, 08 जून।

शिवधाम नवीनीकरण योजना के संबंध में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले में अभी तक हुए कार्यों तथा वर्तमान में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। इस संबंध में मंगलवार को बुलाई गई एक बैठक के दौरान उन्होंने शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत जिले में बचे हुए कार्यों को और अधिक गति से पूरा कराने के निर्देश दिए।


    उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे योजना के तहत जिला के सभी शमशान घाट व कब्रिस्तान में पेयजल, शैड निर्माण, चहारदीवारी, रास्तों का निर्माण जैसे कार्यों को तेजी से निपटाएं। योजना के तहत जिले में लगभग 727 कार्यों में से अधिकतर पूरा किए जा चुके हैं और अभी फिलहाल 36 कार्य लंबित हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य तय समयावधि में पूर्ण हों और निर्माण कार्यों की उच्च गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को ग्रे-वाटर मैनेजमेंट योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर आगामी कार्रवाई पूरे करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत हमें न केवल जल संरक्षण करना है बल्कि व्यर्थ हुए पानी को एसटीपी के माध्यम से शुद्ध करते हुए उसे पुनः: प्रयोग में लाना है। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सहित सभी बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।