1 JUNE, 2021
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से ऑनलाइन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आनलाइन पोस्टरो के माध्यम से लोगों को जागरुक किया और उनसे तम्बाकू की लत को त्यागने की अपील की।
कार्यक्रम समन्वयक डा. अनिल भानखड़ ने बताया कि आज युवा वर्ग भी नशे का शिकार हो रहा है। आज के समय में लोग विभिन्न माध्यमों से नशे का सेवन कर रहे हैं। तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोग हुक्के के माध्यम से तम्बाकू का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा छोडऩे और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।
सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1987 से हर वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है और समाज में जागरूकता अभियान चलाने में गुजविप्रौवि की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पहली पंक्ति में मिलते हैं।