जिले में डेंगू के 24 नए मामले, अभी तक 821 लोगों में मिला डेंगू का संक्रमण, 668 व्यक्ति डेंगू से रिकवर

 

हिसार, 15 नवंबर।

       डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में सोमवार को डेंगू संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 152 हो गया है।

       उन्होंने बताया कि अभी तक 4294 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 821 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 668 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि डेंगू के सामान्य लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना प्रमुख हैं। इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करवाया जाना चाहिए।