लोक कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी
हिसार, 15 नवंबर।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने सोमवार को जिले के गांव खैरी, कंडूल, किनाला, फरीदपुर, धिकताना, बाडोपट्टïी, ढ़ाणी कुम्हारान, ढाणी पीरा वाली, राखी शाहपुर, राखी खास में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लोक गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में ड्रामा पार्टी, भजन मंडलियां तथा सिनेमा यूनिट द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 नवंबर को जिले के गांव साबर वास, सिवानी, मिरपुर, कुल्लेरी, बहबलपुर, खेड़ी बर्की, ढाणी पीरान, ढाणी खुर्द, मिलकपुर, भैणी अमीरपुर में लोक कलाकारों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान लोक कलाकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, आयुष्मान भारत योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से दे रहे हैं।