सक्षम हरियाणा योजना की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
उपायुक्त ने विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल में सुधार को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार, 15 नवंबर।
विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल में सुधार को लेकर आरंभ की गई सक्षम हरियाणा योजना के तहत सोमवार को उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सक्षम हरियाणा योजना के तहत निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल उनकी कक्षा के अनुरूप होना चाहिए। उपायुक्त ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित स्कूल अध्यापकों के साथ तालमेल स्थापित करके पाठ्य पुस्तकों का वितरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने को अवगत करवाया गया कि हाल ही में जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सुपर 100, एनडीए, आईआईटी-जेईई, जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया गया है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौश्तब इरुकुला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी आदि उपस्थित थे।